डेम्पो स्पोट्र्स क्लब के मालिक श्रीनिवास डेम्पो को पश्चिम क्षेत्र से उपाध्यक्ष चुना गया है जबकि कांग्रेस सांसद सुभाष चोपड़ा उत्तर क्षेत्र के प्रतिनिधि होंगे। शिलांग लाजोंग क्लब के मालिक लार्सिंग मिंग साविन उत्तर पूर्व से अंकुर दत्ता की जगह लेंगे।
फिलहाल समिति के सदस्य केरल के केएमआई माथेर को दक्षिण क्षेत्र से उपाध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व क्षेत्र के सुब्रत दत्तर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने रहेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल समिति के प्रमुख होंगे। नामांकन की समीक्षा और इसे स्वीकृति निर्वाचन अधिकारी न्यायमूर्ति एसके अग्रवाल ने दी।
असम फुटबाल संघ के अध्यक्ष दत्ता के अलावा, दक्षिण के एआर खलील और विनोद शर्मा निवर्तमान उपाध्यक्ष हैं।
भारत सरकार की खेल संहिता के आधार पर मौजूदा उपाध्यक्ष खलील पहले ही दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं और उनकी आयु भी 70 बरस से अधिक है।
हरदेव जडेजा कोषाध्यक्ष पद पर बरकरार रहेंगे।